BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा , कॉलेज इकाई सचिव मांगीलाल हाड़ा के जन्म दिवस पर गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बाँसवाड़ा में पौधरोपण किया गया , जिसमे छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र मकवाना , इकाई उपाध्यक्ष रितेश निनामा , इकाई प्रवक्ता मोहनलाल कटारा , BPVM प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र बरजोड़ आदि मौजूद रहे , यह जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश चरपोटा ने दी।