नाबालिग से रेप मामले में आरोपी गिरफ्तार।

0
217
2608945 untitled 39 copy
2608945 untitled 39 copy

रतनपुर। महाराजगंज परसा मलिक पुलिस ने बीते बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के असुरैना चौराहे से एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिस पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 34/23 की धारा 376/342/506 3(२)v एस सी एसटी पंजिकृत कर आरोपी युवक विजयलाल यादव पुत्र स्वर्गीय रामबेलास यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत लुठहवा टोला घोडहवा को गुरुवार को आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी युवक को माननीय न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार कान्स्टेबल राजेश मौर्य एवं किशन सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here