आयरलैंड निवासी 2 पर्यटकों को कागदि पिक अप से आगे कल्प वृक्ष के पास परेशान करने पर दो युवकों को बांसवाड़ा जिला पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार,

0
2070
1 bnWhatsApp Image 2023 03 02 at 9.59.04 PM
1 bnWhatsApp Image 2023 03 02 at 9.59.04 PM

विदेशी पर्यटक आयरलैंड निवासी 2 जनो को कागदी पिक अप से आगे कल्प वृक्ष के पास परेशान करने पर दो युवकों को राउंडअप कर धरा गया,बांसवाड़ा DYSP सूर्यवीर सिंह राठौड़ एवं शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि ओरंगाबाद महाराष्ट्र से विदेशी पर्यटक आज सुबह 10 बजे बांसवाड़ा आये थे और होटल लैंड मार्क मे रुके, बांसवाड़ा भ्रमण को पैदल पैदल चाचा कोटा की तरफ घूमने निकले शाम को कल्प वृक्ष के पास दो बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ कर बदतमीजी की गई ,जिसकी शिकायत पुलिस को मिलने पर दो युवको को गिरफ्तार किया गया ,

बांसवाड़ा DYSP सूर्यवीर सिंह राठौड़ एवं शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि ओरंगाबाद महाराष्ट्र से विदेशी पर्यटक आज सुबह 10 बजे बांसवाड़ा आये थे और होटल लैंड मार्क मे रुके, बांसवाड़ा भ्रमण को पैदल पैदल चाचा कोटा की तरफ घूमने निकले शाम को कल्प वृक्ष के पास दो बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ कर बदतमीजी की गई ,जिसकी शिकायत पुलिस को मिलने पर दो युवको को गिरफ्तार किया गया ,
जिसमे रितिक सुपुत्र अनिल भाटिया, उम्र 18 साल निवासी भागाकोट, कालिका माता मंदिर के पास, बाँसवाड़ा, वही दूसरा आरोपी दीपक सुपुत्र रमु भाटिया, उम्र 21 साल निवासी बाहुबली कोलोनी, बाँसवाड़ा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार जिन से अब आगे पूछताछ जारी है,


जिसमे रितिक सुपुत्र अनिल भाटिया, उम्र 18 साल निवासी भागाकोट, कालिका माता मंदिर के पास, बाँसवाड़ा, वही दूसरा आरोपी दीपक सुपुत्र रमु भाटिया, उम्र 21 साल निवासी बाहुबली कोलोनी, बाँसवाड़ा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार जिन से अब आगे पूछताछ जारी है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here