52 वा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया,बांसवाड़ा R S W M लिमिटेड, मयूर नगर लोधा, बांसवाड़ा में

0
328
1 mayur sapath
1 mayur sapath

बांसवाड़ा आर एस डब्ल्यू एम लिमिटेड, मयूर नगर लोधा, बांसवाड़ा में 52 वा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए उप महाप्रबंधक लीगल और पी.  आर. मनोज शाह ने बताया कि मुख्य अतिथि बिजनेस हेड सुकेश शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश दत्त तिवारी की अध्यक्षता में 52 वा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि शर्मा ने बताया कि अपनी संस्था की दुर्घटना से बचने के साथ-साथ बाहरी सुरक्षा का भी ध्यान रखें अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि जहा भी कार्य करे सुरक्षा मानकों को ध्यान रखते हुए करे महाप्रबंधक अरुण वीर सिंह यादव ने दुर्घटना बचाव के लिए पुख्ता उपायों का उल्लेख करते हुए गत वर्ष शुन्य दुर्घटनाओं के संबंध में प्रकाश डाला इस अवसर पर सुरक्षा से संबंधित पोस्टर, कविता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पोस्टर में हर्ष परिहार, माधो लाल धनकर, धर्मेंद्र सिह, स्वदेश कुमार सेन, कविता मे रविन्द्र पाटीदार, लाल सिंह, और स्लोगन में माधो लाल, धनराज, रोनक पुरोहित सहकर्मी रहे।

साथ ही इस अवसर पर लगभग 500 से भी अधिक सकर्मियों ने सुरक्षा शपथ व शून्य दुर्घटना करने के लिए संकल्प लिया इस अवसर पर संस्थान के उच्च अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल, गोपाल लाल काबरा, अजय प्रकाश जैन, नरेंद्र भंडारी, ममतेश जैन, संजय उपाध्याय, देवेन्द्र कुमार शर्मा, मुकेश सुथार, महेश मालपानी, अभिमन्यु सिंह, यूनियन प्रतिनिधि शिवलाल जोशी, पर्वत सिंह, दिनेश आदि उपस्थित थे इस अवसर पर सुरक्षा विभाग सुनील कुमावत के मार्गदर्शन में  सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और सुरक्षा साधनों के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन आभार सुरक्षा अधिकारी भंवर सिंह भाटी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here