इस कार्यक्रम में पंचायत सदस्य यशोदा डामोर ने अध्यक्ष पद ग्रहण किया एवं स्कूल प्राध्यापक हरीश द्वारा मुख्य अतिथि पद ग्रहण किया गया, साथ ही उदयपुर टीम के द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम एवं वार्तालाप किया गया एवं बालिका शिक्षा कार्यक्रम से रामचंद्र जाट ने ऑनलाइन भाग लिया, राजेंद्र गामठ संस्था संचालक अनु जैन कविता कुमावत ने भाग लिया इसके साथ ही खेलों में कुर्सी रेस, चम्मच रेस, के अलावा गीत संगीत,का कार्यक्रम भी किया गया, साथ ही साथ सज्जनगढ़ से प्रवीण डामोर के द्वारा शिक्षा के संदेस को लेकर मधुर गीत गाया,
सज्जनगढ़, बागीदोरा कुशलगढ़ से कार्यक्रम में शामिल लोगों ने खुशी जाहिर की ओर इंपेक्ट महान सेवा सस्था के कार्य की प्रसंशा की। धन्यवाद विकेश के द्वारा दिया गया,कई महिलाओ ने बांसवाड़ा से एवं ऑनलाइन 70 महिलाएं ने उदयपुर से भाग लिया,ये जानकारी संस्था समन्वयक नागेंद्र भाटिया द्वारा दी गई,