पत्नी की हुई मौत पति ने की बेहरहमी से मारपीट।

0
409
WhatsApp Image 2023 03 10 at 4.35.47 PM
WhatsApp Image 2023 03 10 at 4.35.47 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा जिला के बोरतलब गांव [ थाना आबापुरा ] में पत्नी की मौत पति द्वारा की गई मारपीट के कारण, मामला शाम जब सेवु का बेटा और बेटी घर पंहुचे तो इनकी माँ दर्द से कहार रही थी पाँव और हाथ चोटिल थे दोनों भाई बहन टेम्पो से घायल माँ को बांसवाड़ा इलाज हेतू आनंद ओर्थोपेटिक हॉस्पिटल लाए, जहा पर ऑपरेशन किया फेक्चर पाँव का मगर घायल सेवु का पति किशन लाल निनामा उम्र 56 साल एक बार भी मिलने नहीं आया और तारीख 9 मार्च 2023 को सुबह 6 बजे ईलाज के दौरान घायल सेवु की मौत हो गई, खबर मिलते ही आबापुरा पुलिस सी आई गजविर सिंह व् हेड कांस्टेबल रवि थापा अपनी पुलिस टीम के साथ आनंद ओर्थोपेथिक अस्पताल पहुंचे एवं परिवार जनो को समझा कर शव पोस्ट मार्टम हेतू एमजी अस्पताल मोर्चरी में लाए जहां पर मृतका का शव पोस्टमार्टम किया जाऐगा रिश्तेदारों एवं बेटो मृतक सेवु के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है आबापुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हेड कांस्टबल रवि थापा ने बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल को बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here