दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति की बहनों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

0
198
WhatsApp Image 2023 03 09 at 5.04.19 PM
WhatsApp Image 2023 03 09 at 5.04.19 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति की बहनों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। साथ ही बहनों द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली बुजुर्ग एवं बहनों का स्वागत तिलक लगाकर माला द्वारा और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इन बहनों मैं अंजना मेठानी, मिथिलेश कौशिक, नैना जैन, साधना देवड़ा, कमलेश शक्तावत, बिनीता राणा, अंजना कंसारा, मीरा चौधरी आदि बहनों का स्वागत किया गया । विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका साक्षी दक ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा आज के समय में बहने नौकरी व्यापार कृषि डेयरी व्यवसाय व अन्य क्षेत्रों में कार्य करके अपने परिवार को उन्नति की ओर ले जाने में सहयोग कर रही है तथा परिवार को आर्थिक रूप से भी मजबूत बना रही है साथ हीं दैनिक नित्य कार्य परिवार के करते हुए सामाजिक कार्य भी कर रही है ।उन्होंने कहा कि इस युग में बहनों को आत्मनिर्भर होने की आशंका आवश्यकता है ।यह परिवर्तन का युग है, और परिवर्तन के साथ ही बहनों को अपनी सोच में भी परिवर्तन लाना होगा । उक्त कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक , मोना शाह, मंजू शुक्ला, मीनाक्षी भट्ट, विनीता शर्मा ,बिन्नी कंसारा, सुनीता कौशिक, पिनाकी त्रिवेदी, बहनों ने भाग लिया। यह जानकारी तरुण कुमार अडीचवाल ने दी जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here