ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शुरू दिनांक 13 मार्च से -16 मार्च 2023 तक चलेगा यह केम्प।

0
152
WhatsApp Image 2023 03 13 at 6.35.23 PM 1
WhatsApp Image 2023 03 13 at 6.35.23 PM 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जयपुर में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी बैच 2021 के आधारभूत प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से मास्टर ट्रेनर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायती राज शासन सचिव नवीन जैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर बनने वाले ग्राम विकास अधिकारियों को सर्वोत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त हो, इस उद्देश्य से हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा रहे हैं जो नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि विभाग में पहली बार वृहद स्तर पर 5 हजार से अधिक ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती की गई है और जमीनी स्तर पर वे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें इसके लिए ट्रेनर्स का प्रशिक्षित होना आवश्यक है। शासन सचिव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय का पाबंद एवं अनुशासित होना आवश्यक है तथा कार्य के प्रति समर्पण भाव सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभाग की योजनाओं के सफल संचालन के लिए योजनाओं की गहन एवं पूर्ण जानकारी आवश्यक है जो इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के माध्यम से दी जाएगी। जैन ने चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि प्रत्येक दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे मास्टर ट्रेनर्स अलग-अलग विषयों में पारंगत हो सकें। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण होने के उपरांत, जिले स्तर पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां ये ट्रेनर्स सफलतापूर्वक ग्राम विकास अधिकारियों को ट्रेनिंग दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पंचायती राज अधिनियम 1994 एवं पंचायती राज नियम 1996 तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरे दिन पंचायती राज विभाग के सहयोगी विभागों- कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित कार्य तथा लेखा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन दंड प्रक्रिया की आईपीसी, सीआरपीसी तथा भ्रष्टाचार निरोधक संबंधी महत्वपूर्ण धाराओं की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार चौथे दिन आईटी संबंधी- ई पंचायत पोर्टल, ई ग्राम स्वराज पोर्टल एवं तकनीकी जानकारी का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here