यूपी में हांगकांग फ्लू के मामले सामने आने पर स्वास्थ विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बेड-दवा जुटाने के निर्देश।

0
141
1678841196744777 0
1678841196744777 0

लखनऊ – यूपी में हांगकांग फ्लू यानी एच 3 एन 2 वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। उत्तर प्रदेश में हांगकांग फ्लू यानी एच 3 एन 2 वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा मरीजों की निगरानी और इलाज के लिए सर्तकता बढ़ाने और जांच-जरूरी दवाओं का इंजाम करने का भी निर्देश दिए गए हैं।डॉक्टरों के मुताबिक हांगकांग फ्लू से डरने की जरूरत नहीं है। इस वायरस से संक्रमित 95 से 98 प्रतिशत मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं। हालांकि सर्दी-खांसी, गले की खरास के मरीजों को सतर्क रहने की ज़रूरत हैं। इसके अलावा इन्फ्लूएंजा वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं।एन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण गले में खराश, नाक बहना, शरीर दर्द, बुखार, सिरदर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, सांस फूलना, दस्त और उल्टी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here