दो महिलाओ और एक ठग गिरफ्तार फ्रॉड मामले में पुलिस ने की कार्रवाई।

0
123
2672926 untitled 15 copy
2672926 untitled 15 copy
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

दुर्ग। जिला में डेटिंग फ्रॉड केस का एक और मास्टर माइंड दुर्ग पुलिस के हाथ लगा है जो कि डेटा खऱीदी के बाद लुभावने मैसेज देकर मैसेज ब्लास्ट कर ठगी करता था। इस मामले में दो कंपनियाँ भी इन्वेस्टीगेशन के राडार में हैं। पकड़े गए युवक समेत दो युवतियां भी ट्रांजिट रिमांड लेकर कोलकाता से दुर्ग लाई जा रही है। इस मामले में एक प्रेमी युगल पहले से दुर्ग पुलिस के गिरफ्त में हैं और दुर्ग पुलिस टीम ने कोलकाता में डेटिंग फ्रॉड में दो और महिला कॉलर को पकड़ा है।एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों महिलाओं को सीआरपीसी 41ए का नोटिस देकर विवेचना के लिए दुर्ग तलब किया गया है। इस मामले में आरोपी रेहान आलम, दिशा बरुआ (कॉल नेम सलोनी), शाहीन (कॉल नेम ईशानी) को पश्चिम बंगाल से पकड़ भिलाई लाया जा रहा है। सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी प्रिया मंडल (27 वर्ष) निवासी कोलकाता और सौम्य ज्योति दास (23 वर्ष)बाडा़बेली थाना मोहनपुर वेस्ट बंगाल को गिरफ्तार कर भिलाई लाया जा चुका है, शेष दो अन्य युवतियां और एक युवक भी आज भिलाई पहुंच जाएंगे। ज्ञात हो कि दुर्ग के शख्स को मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था आई एम जैनी प्लीज़ काल मी। शख्स ने मैसेज पर रूचि दिखाई तो एक कॉल आया जिसमें सामने वाले ने मीटिंग से पहले रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बताया। इसके लिए शुरुआत में 2 हजार 149 रुपए से रजिस्ट्रेशन करवाया गया। शख्स इनके जाल में फंस चुका था। मीटिंग के नाम पर अलग अलग बहाने से रुपए खाते में डलवाते रहे। अब इस मामले में शख्स थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। मामले में पद्मनाभपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया था।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here