राज्यपाल का आदिवासी अंचलों के गांवों में भ्रमण आदिवासी संस्कृति से हुए रूबरू व्यसन से दूर रहने का सिखाया सबक अमरूद और रुद्राक्ष के पौधे का किया रोपण विश्व प्रसिद्ध कैक्टस गार्डन को देख हुए अभिभूत
BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – रतलाम, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम जिले के आदिवासी अंचल सैलाना क्षेत्र के कई गांव में आदिवासी लोक परंपरा संस्कृति के अनुसार उनकी अगवानी की गई। विभिन्न स्थानों पर जाकर उन्होंने आदिवासी महिलाओं द्वारा बनाई जा रही सामग्री का अवलोकनकर विद्यार्थियों से संवाद किया। इसके साथ ही रुद्राक्ष और अमरूद के पौधे का रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर ने बच्चों को देखा। सैलाना के विश्व प्रसिद्ध कैक्टस गार्डन को देख राज्यपाल अभिभूत हुए।
राज्यपाल ने शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित स्थानीय जनजातीय समाज की संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में रतलाम जिले के जनजातीय समाज द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले आभूषण, वेशभूषा, वस्त्र, कृषि औजार, खानपान संबंधी अनाज इत्यादि प्रदर्शित किए गए थे। प्रदर्शनी में विशेष रुप से जनजाति समाज द्वारा प्राचीनकाल से उपयोग में लाए जा रहे गोफन, तीर कमान, भाले जैसे हथियार, खानपान में उपयोग के अनाज जैसे मक्का ज्वार मसाले, उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी-बूटियां, चांदी तथा अन्य धातुओं की ज्वेलरी इत्यादि प्रदर्शित किए गए थे।
"जीवन रक्षक किट का वितरण"राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मलवासा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा
ब्लॉक तलवाड़ा, बांसवाड़ा | रिपोर्ट: Banswara News By Mirza
राजकीय...
सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज सीनियर माध्यमिक विद्यालय सागडोद मैं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य...