BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने महिला की हत्या कर शव को गड्ढे में दबाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान मृतका के पति, सास और जेठानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। गृह क्लेश में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सेक्टर 155 में गड्ढे में एक महिला का शव मिला था। गड्ढे में मिट्टी से दबे हुए शव को कुछ कुत्ते नोच रहे थे। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने यह शव देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और महिला की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद पता चला कि यह महिला सरिता है। जोकि कम्बख्शपुर की रहने वाली थी। जिसको लेकर उसके पति के द्वारा नॉलेज पार्क थाने पर 9 मार्च को गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। उसके बाद सरिता के भाई ने 15 मार्च को ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी और कहा था कि दहेज को लेकर उसकी बहन की हत्या कर दी गई है और शव को इन लोगों के द्वारा कहीं पर छुपा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और पुलिस जांच में जुटी रही।पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के पति जोगिंदर, सास संता और जेठानी उषा को जेपी अमन सोसाइटी के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को दबाने के लिए इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जोगिंदर उर्फ लाला उर्फ जोगी द्वारा अपनी पत्नी को गृह क्लेश के कारण परेशान होकर गला दबाकर हत्या कर दी थी।अपने भाई भूपेन्द्र व भाभी ऊषा व माता संता के सहयोग से मृतका सरिता के शव को अपने भाई भूपेन्द्र के साथ ऊठाकर फावड़ा साथ लेकर खेत के रास्ते ले जाकर अथॉरिटी के खाली पड़े प्लॉट में फावड़ा से गड्डा खोदकर छिपा दिया। बारिश होने के चलते वह शव गड्ढे से बाहर दिखने लगा। जिस पर कुछ कुत्ते उसको नोचने लगे और उसके बाद इस हत्या का खुलासा हो गया। इन हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
- Advertisement -

Latest article
लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिवस पर एल. एन. जे. ग्रुप का विशाल रक्तदान...
बांसवाड़ा मयूर नगर लोधा में एल. एन. जे. ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 148...
अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋण में ओटीएस योजना अंतर्गत ब्याज छूट का एक और...
बांसवाड़ा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋणों में एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर अब...
“महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण”
"जीवन रक्षक किट का वितरण"राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मलवासा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा
ब्लॉक तलवाड़ा, बांसवाड़ा | रिपोर्ट: Banswara News By Mirza
राजकीय...