टाटा की ये दो कारें जल्द ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही हैं, खूबियां होंगी भरपूर।

0
115
tata
tata
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – लोगों को अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें खूब पसंद आने लगी हैं और लोग इन्हें खरीदने भी लगे हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारें महंगी होती हैं,और इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारियों में है।पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी इस साल ऑटो एक्सपो में टाटा (tata) मोटर्स ने पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट पेश किए,जिनमें डुअल सीएनजी सिलिंडर लगे थे। कंपनी का कहना है कि पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट्स में काफी बूट स्पेस मिलेगा।इन दोनों कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलेगा,जो क 77 PS की पावर और 95Nm का पिक टॉर्क जारी करेगा।इन सीएनजी कारों में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की हो सकती है। फीचर्स के मामले में ये सीएनजी कारें अपने पेट्रोल वेरिएंट्स की तरह ही होंगी।पंच ईवी और अल्ट्रोज ईवी कब आएगी?भारतीय बाजार में एंट्री लेवल और बजट कारों की अच्छी डिमांड है और ऐसे में कार कंपनियां भी अब सस्ती इलेक्ट्रिक कारों पर दांव लगाने की तैयारी में हैं। टाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी पंच और अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश करने वाली है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को लोगों को लंबे समय से इंतजार है।माना जा रहा है कि पंच ईवी और अल्ट्रोज ईवी को कंपनी की जिपट्रॉन टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जाएगा और इनमें पावरफुल बैटरी लगी होगी, जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 300 किलोमीटर तक की हो सकती है। पंच ईवी और अल्ट्रोज ईवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here