BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – मोटा गांव क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार एक विधि से संघर्षरत किशोर डिटेल प्रार्थी लोकेश कुमार सोनी आसपुर का होकर गांव बस्सी आड़ा मोटा गांव में ज्वैलर की दुकान करता है दिनांक 13. 3. 2023 शाम को दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर के लिए निकला था उसके पास एक बैग में पायजेब 2 + हाथ की चूड़ियां दो नंग 500 ग्राम चेन 25 ग्राम एक नंग ढाई सौ ग्राम जुड़ा 2 नंग छोटे बच्चों की पायल ब्रेसलेट 2 नंग ताबीज तीन नंग। मंगलसूत्र। चांदी एक नंग पुरानी चांदी 500 ग्राम कंन्दौरा 1 नंग. अंगूठी 6 नंग. सोने का नाक का कांटा 1 नंग. नाक का तार इत्यादि सोने चांदी के जेवर तथा दैनिक डायरी दुकान की चाबी उक्त सारा सामान एक बैग में था रमेश सोनी मोटरसाइकिल से गांव टामटिया पहुंचा जहां पर पीछे से एक मोटरसाइकिल वाले में बाइक के बराबर आए वह आते ही एक ने सिर पर लकड़ी मारी सिर में हेलमेट होने से ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन मोटरसाइकिल का संतुलन खो जाने से नीचे गिर गया अज्ञात बदमाश बेग ले कर भाग गए . बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह द्वारा पूर्व में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करने हेतु सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया अनुसंधान अधिकारी चंद्रवीर सिंह सहायक। उप निरीक्षक .मणिलाल सहायक उप निरीक्षक महेंद्र हेड कानी. महिपाल हेड कानी शिवराज सिंह कानी। विजय सिंह कानी। रामलाल कानि शंभू सिंह कानी एवं प्रभारी साइबर सेल प्रवीण सिंह हैड कानि एक टीम का किया गठन पुलिस टीम द्वारा मुखबीर मामूर किए गए एवं तकनीकी विश्लेषण किया जाकर आज सूचना संकलित की जाकर आरोपी गण .1 अनिल पिता रमेश मईडा उम्र 22 वर्ष निवासी पांच नंबर छत्रीपाड़ा थाना कोतवाली जिला बांसवाड़ा.2 परमेश पिता कोदरा खराड़ी उम्र 20 वर्ष निवासी सेमलिया कुंडला थाना आबापुरा जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन किया गया अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है प्रकरण अनुसंधान जारी है अन्य प्रकरणों के खुलासे की संभावना है।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...