भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने उदयपुर जिले के मावली में 8 वर्षीय बालिका पूजा की जगण्य हत्या एवं हत्या से पहले दुष्कर्म कर शरीर के 10 टुकड़े बेहरमी से कर करने वाले हत्यारे कमलेश सिंह को फांसी की सजा हेतु ज्ञापन , हत्या, दुष्कर्म कर शरीर के 10 टुकड़े करने वाले हत्यारे कमलेश सिंह को फांसी की सजा,

0
436
WhatsApp Image 2023 04 06 at 7.03.46 PM 1
WhatsApp Image 2023 04 06 at 7.03.46 PM 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – उदयपुर जिले की मावली तहसील के लोपड़ा गांव में पूजा भील पुत्री सन्नू भील के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या कर दी गई इस मामले में उक्त आरोपी कमलेश उर्फ़ करणसिंह सिंह पिता रामसिंह पवार को फांसी दी जाए, व मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए एवं पीड़ित परिवार को ₹50- लाख का मुआवजा राशि दी जाए एवं परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाए, सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया जाए पीड़ित परिवार को सहायता दी जाए समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया तो उग्र आंदोलन होगा, उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी,यह कहना है भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा का,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here