डूंगरपुर बांसवाडा वागड जोन महावीर इन्टरनेशनल रोगनिदान केन्द्र पर।

0
125
WhatsApp Image 2023 04 10 at 17.41.20
WhatsApp Image 2023 04 10 at 17.41.20

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – डूंगरपुर में महावीर इन्टरनेशनल के रोगनिदान केन्द्र पर ,जोन डूंगरपुर बांसवाडा की प्रथम बैठक गोतम राठोड उपाध्यक्ष रीजन 4 के मुख्य आतिथ्य में,एवं पृथ्वीराज जैन जोन अध्यक्ष डूंगरपुर बांसवाडा की अध्यक्षता मे रखी गयी ।बैठक के विशिष्ट अतिथि बी एल खमेसरा टस्टी,डूगरलाल पटेल टस्टी, विनोद दोशी गवर्निग कोसिल के सदस्य,अजित कोटीया गवर्निग कोसिल के सदस्य,दिनेश जैन को डायरेक्टर पब्लिसिटी विशिष्ट अतिथि रहे , सर्वप्रथम भगवान महावीर की तस्वीर के सामने दीपक प्रज्वलित किया इसके पश्चात पार्थना की गयी,सभी अतिथियों को माला,शोल,पगड़ी से स्वागत अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन एव पदाधिकारीयो द्वारा किया गया।बैठक में पृथ्वीराज जैन द्वारा वर्ष 2023-25 की कार्य योजना पर विस्तृत जानकारी दी ,सभी केन्द्रो को मासिक बैठक ,रिपोर्टिंग करने ,

बैनर आदि तैयार करने एवं अपेक्ष से प्राप्त निर्देशानुसार कार्य करने हेतु बताया । गोतम राठोड एवं खमेसरा द्वारा अपेक्स नियमावली एवं सेवा कार्यो को अधिक से अधिक कर आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने ,हेतु जानकारी दी गयी । बैठक में कुल 49 वीर वीराओ ने भाग लिया बांसवाडा वीरा माही अध्यक्ष भुवनेश्वरी मालोत शशिकला जैन ,डूंगरपुर से अध्यक्ष विजय जी जैन सचिव हेमन्त बी जैन ,कोषाध्यक्ष अशोक पोला, पूर्व सचिव नीरव जैन,

बांसवाडा वीर केन्द्र के अध्यक्ष महावीर जी जैन डाक्टर रजनीकांत मालोत पूर्व जोन अध्यक्ष, सचिव मनोज सेठ, नोगामा केन्द्र के अध्यक्ष सुरेश गांधी ,कनबा शाखा के अध्यक्ष डाक्टर अरूण पण्डया,सचिव अखिलेश जैन ,संयुक्त सचिव पंकज जैन,कोषाध्यक्ष राजेश जैन,बागीदोरा केन्द्र से अध्यक्ष दिलिप दोशी,विनोद कुमार दोशी पूर्व जोन सचिव,सचिव बसन्तकुमार ,कोषाध्यक्ष सुरेश जैन,सागरमल ,शरदकुमार ,प्रेमलता दोशी,खोडन केन्द्र से अध्यक्ष सतीशजी,नयने जानी पूर्व अध्यक्ष, डूंगरपुर वीरा प्रीयदर्शीनी केन्द्र की अध्यक्ष कल्पना दोशी,सचिव पुष्पक जैन,कनकलता जैन, निधी गांधी,डूंगरपुर हिल सिटी से कोषाध्यक्ष निलेश जैन,सचिव उत्पल जैन डूगरपुर केन्द्र के पूरणमल दावडा,रवि सेठ,संजय गांधी पूर्व अध्यक्ष ,योगेशचन्द्र चोबीसा,पंकज जैन,हर्षवर्धन जैन,जयदीप द्विवेदी,अविचल कोटडिया,शरद सरैया पूर्व अध्यक्ष ,राजेश डेन्डू उपस्थित रहे तथा सभी केन्द्रो ने अपने विचार व्यक्त किये तथा कार्य अधिक से अधिक करने की जानकारी दी ।बैठक का संचालन नीरव जैन पूर्व सचिव द्वारा किया एवं आभार राजेश डेन्डू द्वारा किया गया ।राष्ट्रगान के साथ बैठक का सधन्यवाद समापन किया गया । पृथ्वीराज जैन जोन अध्यक्ष डूंगरपुर बांसवाडा वागड जोन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here