बागीदौरा परिसर में समाज सुधारक ज्योतिबा फूले की जन्म जयंती मनाई गई जिसमें ज्योतिबा फुले के समाज सुधार कार्य जैसे नारी शिक्षा।

0
161
WhatsApp Image 2023 04 11 at 4.40.35 PM
WhatsApp Image 2023 04 11 at 4.40.35 PM
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बागीदौरा प्रधान सुभाष खराड़ी प्रधान के मुख्य आतिथ्य में, योगेश कुमार पारगी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की अध्यक्षता एवं राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिलाध्यक्ष वालजी अड़ के विशिष्ट आतिथ्य में राउमावि बागीदौरा परिसर में समाज सुधारक ज्योतिबा फूले की जन्म जयंती मनाई गई जिसमें ज्योतिबा फुले के समाज सुधार कार्य जैसे नारी शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह, अस्पृश्यता उन्मूलन, सत्य शोधक समाज, शिक्षाप्रद बातें आदी समाज सुधार के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया।ज्योतिबा फुले एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फूले के द्वारा समाज में दिए गए शिक्षा योगदान को भुला नहीं जा सकता है हमें उनके मार्ग पर चलकर समाज में शिक्षा, न्याय, समाज सुधार, आपसी सहयोग, प्रेम, भाईचारा, नशा मुक्ति, आदि कार्यों को आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश चंद्र यादव, राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चरपोटा, रेसला के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महामंत्री राहुल पारगी, सुकिता बामनिया, नाथूलाल मछार, जगदीश यादव, नरेंद्र कुमार पारगी, महेन्द्र देवतरा, कैलाश पारगी, शंकरलाल यादव, चिराग यादव, सुरेश खांट, युवा नेता लक्ष्मण डामोर, अरविन्द पारगी आदि उपस्थित रहे।यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया ने दी।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here