भारतीय सेना के जवान चीनी सीखेंगे जानें क्या है वजह।

0
99
2785738 untitled 30 copy
2785738 untitled 30 copy
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – आइजोल (आईएएनएस)| भारतीय सेना के जवान अब असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में चीनी भाषा सीखेंगे, जिसके लिए बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि चीनी भाषा में कोर्स इन-हाउस मंदारिन विशेषज्ञता में सुधार करेगा और जब भी स्थिति की मांग होगी, अपने चीनी समकक्षों के साथ जुड़ने के लिए सेना के जवानों को सशक्त करेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर चीनी भाषा कौशल के साथ, सेना के जवान अपनी बात को और अधिक ठोस तरीके से व्यक्त करने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे। यह कमांडर स्तर की वार्ता, फ्लैग मीटिंग, संयुक्त अभ्यास और सीमा कर्मियों की बैठक सहित विभिन्न बातचीत के दौरान चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की गतिविधियों के बारे में विचारों के बेहतर आदान-प्रदान और समझ में भी मदद करेगा।रावत ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों को चीनी भाषा में प्रशिक्षण देने के लिए बुधवार को भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह कोर्स 16 सप्ताह की अवधि का होगा। तेजपुर विश्वविद्यालय की स्थापना 1994 में केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में संसद के अधिनियम द्वारा की गई थी। यह चीनी सहित विदेशी भाषाओं को पढ़ाने में पूर्वोत्तर क्षेत्र में अग्रणी है।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here