बागीदौरा पुलिस ने माही विभाग के स्टोर रूम में चोरी हुए विद्युत उपकरण किया खुलासा,

0
206
Screenshot 3 2
Screenshot 3 2

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – कलिंजरा थाना पुलिस टीम ने चोरी करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त टेंपो भी किया जब्त बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह आईपीएस जिला बांसवाड़ा द्वारा चलाए जा रहे सम्बंधित अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में रात्रि में विद्युत उपकरण की चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. रात्रि में कस्बा बागीदौरा के शक्ति नगर में स्थित माही विभाग के सिविल स्टोर रूम का ताला तोड़कर करीब ₹25000 के विद्युत उपकरणों स्क्रैप की चोरी हुई थी, जिस पर थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर अज्ञात अभियुक्त गण की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना की रात में एक व्यक्ति जिसका नाम लोकेश पिता देवा हरिजन है गोशाला के पास हरिजन बस्ती बागीदौरा में रहता है, तथा लोकेश हरिजन भंगार का धंधा करता है घटनास्थल के आसपास देखा गया था जिस पर पुलिस टीम द्वारा लोकेश को डिटेन कर पूछताछ की तो लोकेश ने अपने साथी कालू सिंह, वीरेंद्र, नितेश, के साथ चोरी करना स्वीकार किया था तथा चोरी का सामान नौगामा में बेच देना बताया, जिस पर प्रकरण में शेष अभियुक्तगण कालू सिंह, वीरेंद्र, व दिनेश, नितेश, को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त थ्री व्हीलर टेंपो को बरामद किया गया प्रकरण में अभियुक्त गण से अनुसंधान जारी है अन्य वारदातों भी खुलने की संभावना है, प्रकरण में चोरी का मामला खरीदने वाले व्यक्ति हीरा हरिजन निवासी नौगामा की तलाश जारी है, शीघ्र ही प्रकरण में चोरी शुदा विद्युत उपकरण वाला स्क्रेप बरामद किया जाएगा,

गिरफ्तार आरोपी —

1-लोकेश पिता देवा हरिजन निवासी गौशाला के पास हरिजन बस्ती बागीदौरा थाना कलिंजरा जिला बांसवाड़ा,

2.कालू सिंह पिता हकरू गरासिया निवासी जुबेलापड़ा थाना कलिंजरा जिला बांसवाड़ा 3.

3- वीरेंद्र पिता कांति गरासिया निवासी आम्बा जुबेलापड़ा थाना कलिंजरा।

4. हिरा हरिजन निवासी नौगामा थाना कलिंजरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here