बांसवाड़ा से बीटीपी भीम आर्मी जयस कार्यकर्ता मृतक इन्द्र मेघवाल के परीवार से मिले जालोर पहुंचे

0
498
WhatsApp Image 2022 08 18 at 9.35.47 AM
WhatsApp Image 2022 08 18 at 9.35.47 AM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – आज जिला बांसवाड़ा की टीम जालोर पहुंची, जहां इन्द्र मेघवाल के साथ हुई घटना जो घटना को लेकर जालोर जिले की पंचायत समिति सायला गांव सुराणा पहुंचे व परिजन, पीड़ित परिवार, मृतक इन्द्र कुमार मेघवाल के चाचाजी के साथ लाठीचार्ज किया गया था उसकी जानकारी ली गई।और राज्य सरकार से मांग रखी गई है, कि सरकार भेदभाव के बिना मृतक इन्द्र कुमार मेघवाल के परिवार को 50 लाख रुपए, घर परिवार में नौकरी, सायला पंचायत समिति में गांव सुराणा में स्व इन्द्र कुमार मेघवाल राजकीय स्कूल खोले ताकी जातिवाद, छुआ छूत, भेदभाव, मनुवादी सोच विचार धारा जड़ से खत्म हो सकें। पूरे जोधपुर संभाग में बांसवाड़ा से प्रकाश ज़ी चरपोटा सरपंच नाहली, विजयपाल कटारा उपसरपंच ग्राम पंचायत कोटड़ा, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार ताबियार, पुनीत खाट, बीटीपी जिला उपाध्यक्ष बापू भाई पारगी, प्रवीण मालविया कानेला, भीम आर्मी की समस्त बांसवाड़ा व जयस टीम मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here