रिलायंस जिओ को भारत में इंटरनेट की डिजिटल क्रांति लाने वाला कहा जाए तो यह सत्य है , क्योंकि सबसे सस्ते दरों पर इंटरनेट मुहैया कराकर रिलायंस जिओ ने इंटरनेट भारतीय उपभोक्ताओं में गहरी साख बना ली है. रिलायंस आज भी अपने सस्ते प्लांस के लिए ग्राहकों के बीच काफी फेमस है.जी हां यहां रिलायंस जिओ के ऐसे ही एक सस्ते प्लान के बारे में बताया जा रहा है, जिसे एक बार खरीदने के बाद 11 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए मात्र आपको 895 रुपया खर्च करने होंगे.
जिओ का जबरदस्त प्लान- BN BanswaraNews.in
रिलायंस जिओ के 895 रुपये के इस प्लान में आपको कई फायदे मिलते हैं. जियो के इस प्लान के तहत कस्टमर्स को 28 दिन के 12 साइकिल वाले प्लान दिए जाते हैं. बिना किसी झंझट के इस प्लान को आप 336 दिनों तक लगातार यूज कर सकते हैं. 11 महीने वाले इस प्लान में आपको – 2GB डाटा – 28 दिनों के लिए मिलता है जिसकी स्पीड भी काफी ज्यादा होती है, और फिर ऐसा ही हर महीने आपको 12 साइकिल में प्लान दिया जाता है. बता दें कि इस प्लान में आपको कुल 24 जीबी डाटा दिया जाता है.11 महीनों में ,यानि कि जो लोग ज्यादातर अपने ऑफिस में फाइबर नेट का उपयोग करते अधिकतर तो ये प्लान उनके लिए सोने पे सुहागा भी है काफी बचत के साथ
इसके फायदे भी जान लीजिए -BN BanswaraNews.in
गौरतलब है कि जब इस प्लान का 2 जीबी डाटा खत्म हो जाता है, तब आपका डाटा स्पीड कम हो कर 64kbps या इससे नीचे आ जाता है. इस प्लान के साथ आपको फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. यानी आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं वह भी मुफ्त में. इसमें आपको s.m.s. की भी सुविधा दी जाती है. आप 50 एसएमएस 28 दिनों में कर सकते हैं. आपको बता भी दें कि जिओ के पास इससे सस्ता कोई प्लान नहीं है जो 11 महीने की वैलिडिटी पेश करता हो. जब आप इस प्लान को कंपनी से खरीदते हैं, तब कंपनी आपको 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मोबाइल के लिए फ्री में देती है.अब फैसला आपको करना है