रतलाम में ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए मां और बेटे को किया गिरफ्तार।

0
718
03 05 2023 brown sugar smuggling ratlam 202353 145249
03 05 2023 brown sugar smuggling ratlam 202353 145249
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – स्टेशन रोड पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करते महाराष्ट्र के अकोला में रहने वाले एक युवक व उसकी मां को गिरफ्तार किया है। दोनों ब्राउन शुगर मंदसौर से लेकर बस में सवार होकर इंदौर जा रहे थे, तभी उन्हें पकड़ा गया। उनके पास से 505 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। आरोपितों से अन्य सहयोगी आरोपितों के बारे में पूछताछ की जा रही है।एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस (एमपी-09/एफए-8951) में सवार जामुनी रंग का हिजाब पहनी एक महिला व सफेद शर्ट पहने व बड़े बाल वाला युवक ब्राउन शुगर लेकर इंदौर जा रहे है। सूचना पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल रवाना की गई।टीम ने सालाखेड़ी के आगे बस रुकवाकर आरोपित महिला 55 वर्षीय मल्लिका खातून पत्नी खलील खान निवासी आकोट फेल अकोला (महाराष्ट्र) व उसके पुत्र अफजल खान को हिरासत में लेकर उनकी तलाश ली। तलाशी लेने पर उनके पास 250 ग्राम व 255 ग्राम ब्राउन शुगर के दो पैकेट मिले। उनके कब्जे से उक्त पैकेट व दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त ब्राउन शुकर की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब पचास लाख रुपये है।एसपी बहुगुणा ने बताया कि अब तक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उन्होंने रतलाम में रहने वाले एक रिश्तेदार के माध्यम से मंदसौर में रहने वाले एक व्यक्ति से उक्त ब्राउन शुगर ली थी।वे ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाकर अकोला में बेचते है। अफजल के खिलाफ अखोला में एनडीपीएस एक्ट का एक प्रकरण पहले से दर्ज है। उनके रिश्तेदार व मंदसौर के तस्कर की तलाश की जा रही है। यह भी पूछा जाएगा कि पहले भी वे क्या मंदसौर से मादक पदार्थ ले जा चुके है। आरोपित को पकड़ने गई टीम में एसआइ सचिन डावर, सत्येंद्र रघुवंशी, एएसआइ प्रदीप शर्मा, मोहम्मद इशाक खान, मोहम्मद इरफान खान, प्रधान आरक्षक मुकेश ओसारी, आरक्षक दीपक मकवाना, नीलेश पाठक, अभिषेक पाठक, प्रतिभा परिहार, जितेंद्रसिंह, विजय शेखावत शामिल थे। टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here