BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के गांव पुनूसर में 13 अगस्त की सुबह कंटीली झाड़ियों में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली थी. बुधवार को उसे सरदारशहर से चूरू के मातृ शिशु अस्पताल के नीकू वार्ड में भर्ती किया गया. नीकू वार्ड में मौजूद डॉक्टरों की टीम अब बालिका की देखरेख कर रही है. नर्सिंग स्टाफ की टीम ने बालिका को परी नाम दिया है. यह बालिका कंटीली झाड़ियों में लावारिस मिली थी. बच्ची पर चीटियां लगी थी और उसके कांटे चुभे हुए थे. नीकू वार्ड के चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल नवजात बालिका स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि नवजात का वजन करीब दो किलो आठ सौ ग्राम है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. खुर्शीदा ने बताया कि नवजात बालिका को फिडिंग करवाई गई है. बच्ची सवस्थ है.अस्पताल प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रभान जांगिड़ ने बच्ची का उपचार किया. अस्पताल में कार्यरत एएनएम विनोद कंवर, श्यामलाल जांगिड़ और डॉक्टर चंद्रभान ने बच्ची को नहलाया और बच्ची के शरीर को पूरी तरह से साफ किया गया. डॉ. चंद्रभान जांगिड़ का कहना है कि बच्ची का पिछले 12 घंटे के अंदर जन्म हुआ है. खुले में रहने के कारण से वह अस्वस्थ हो चुकी है. बच्ची का एसएनसीयू वार्ड में उपचार जारी है.नवजात के शुगर, ब्लड टेस्ट आदि के सैंपल करवाए गए है. नीकू वार्ड प्रभारी विजयपाल पूनिया ने बताया कि नवजात की देखभाल के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है. नवजात को एमसीएच में भर्ती करने और हेल्थ चैकअप के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को सूचना कर दी गई है. नवजात बालिका को सरदारशहर अस्पताल से लेकर आई नर्सिग ऑफिसर सुनीता पूनिया ने बताया कि 13 अगस्त को जिस हालत में नवजात मिली थी उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. अब नवजात बेहतर स्थिति में है. बुधवार दोपहर मातृ शिशु अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई वार्ड में नवजात को लाया गया तो वार्ड मे मौजूद नर्सिंग और डॉक्टर स्टाफ के चेहरे पर मुस्कान आ गई
- Advertisement -

Latest article
लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिवस पर एल. एन. जे. ग्रुप का विशाल रक्तदान...
बांसवाड़ा मयूर नगर लोधा में एल. एन. जे. ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 148...
अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋण में ओटीएस योजना अंतर्गत ब्याज छूट का एक और...
बांसवाड़ा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋणों में एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर अब...
“महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण”
"जीवन रक्षक किट का वितरण"राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मलवासा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा
ब्लॉक तलवाड़ा, बांसवाड़ा | रिपोर्ट: Banswara News By Mirza
राजकीय...