कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जित का जश्न बांसवाड़ा शहर में गांधी मूर्ति चौराहे पर खुशियों का इज़हार किया ,जिसमे TAD विभाग राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया , सभा पति जैनेन्द्र त्रिवेदी ,के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी की गई व मिठाई खिला कर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया…जनजाति मंत्री बामनिया ने इस अवसर पर कहा कि यह आम कार्यकर्ता की जीत है, राहुल गांधी की भारत यात्रा की जीत है,नफरत के खिलाफ मोहब्बत जीत है,आगामी विधानसभा चुनावों में तीनों राज्यो में कांग्रेस पार्टी जीत का परचम लहराएगी
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष तपन मेघावत,सेवादल जिलाध्यक्ष साजिद नायक,पार्षद चंदा डामोर,भरत यादव,आशीष जैन,संजय जैन, बुरहानी रतलामी, भारत दोसी,हितेश डामोर,बुरहान पतरा,अनूप त्रिपाठी, सईद नूर,मनोज श्रीमाल,शाहिद मंसूरी,आशीष गणावा,सईद परवाना,शीतल मेघावत,अजय मईड़ा,विजय जोशी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे .