1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी पंचकल्याण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
203
2 bn news 9887421584 WhatsApp Image 2023 05 21 at 1.01.28 PM
2 bn news 9887421584 WhatsApp Image 2023 05 21 at 1.01.28 PM

BN banswara news- नोगामा 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर पंच कल्याण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में प्रातः मंदिर में प्रतिष्ठा आचार्य रमेश गांधी के सानिध्य में विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया, अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य गांधी, राजेंद्र कुमार, मीठालाल, पिडारमियां, प्रदीप कुमार, रतनलाल पिडारमिया ,राजेंद्र कुमार मोहनलाल, डॉक्टर अजीत कुमार गांधी पंडारमिया सुभाष चंद्र ,गांधी सुरेश चंद्र गांधी, दिलीप कुमार, पंचोरी जयेश कुमार एडवोकेट महेंद्र गांधी, राजेंद्र कांतिलाल आदि को प्राप्त हुआ,

मंदिर में स्थित चारों मानस स्तंभ के 16 प्रतिमाएं एवं अरिहंत परमेष्ठी कि 24 प्रतिमाओं का बारी बारी से उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा बड़े भक्ति भाव से अभिषेक किया, इस अवसर पर शांति विधान के साथ महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य करते हुए भगवान की भक्ति की इस अवसर पर समवशरण मैं 64 चवर बोली के माध्यम से रखे गए प्रतिष्ठा आचार्य रमेश चंद्र गांधी ने बताया कि यह मंदिर दाहोद उदयपुर मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड पर स्थित है, जहां पर यहां से गुजरने वाले सभी यात्रियों को समवशरण के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी बंधुओं को गन्ना रस रसास्वादन करवाया गया, कार्यक्रम में उपस्थित आशीष पंचोली, भरत पंचोली, नरेंद्र जेन, चुन्नू मुन्नू गांधी आशीष अपना सहयोग प्रदान किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here