BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अंग्रेजों द्वारा भारत से ले जाए गए गहने-आभूषण और अन्य बेशकीमती सामान आज भी लाजवाब हैं…ब्रिटिश सरकार उनकी प्रदर्शनी से और नीलामी से करोड़ों की कमाई करती है. अब वहां यहां की एक तलवार बेची गई हैलंदन में बेची गई ये तलवार अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय और इस्लामिक वस्तु बन गई है.बता दें कि 4 मई 1799 में टीपू सुल्तान की हार के बाद सेरिंगापाटम से उनके कई हथियारों को लूटा गया था. इनमें ये तलवार भी शामिल थी.यह तस्वीर 143 करोड़ रुपये ($17.4 million or Rs 143 crore) में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार की है, जिसे लंदन में बेचा गया है.टीपू सुल्तान को “मैसूर का टाइगर” कहा जाता था, उसने अंग्रेजों से अपने प्रांत की रक्षा कर अंग्रेजो से युद्ध लड़ा था,