लखनऊ में सगी बहनों को शौहर ने दिया तीन तलाक निकल घर से बाहर।

0
126
73a404ec 8088 4585 a36c ada71b18
73a404ec 8088 4585 a36c ada71b18

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – पीड़ित का कहना है कि लगभग एक साल तक रिश्तेदारों ने सुलह समझौते का प्रयास करते रहे लेकिन बात नहीं बनीं। राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां दो सगी बहनों ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत देते मामला दर्ज कराया है।
लखनऊ के रहीमनगर डुडौली निवासी शबा का निकाह साल 2020 को मदेयगंज के खदरा बड़ी पकरिया के रहने वाले अरमान से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद शबा की बहन शोएबा का निकाह देवर गुलफाम से हुआ। शबा के मुताबिक शुरूआत में सब ठीक-ठाक चलता रहा। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज का ताना देकर दोनों बहनों को प्रताड़ित करने और धमकाने लगे।क्या कहना है पीड़िता का शबा के मुताबिक अरमान और गुलफाम सट्टा कारोबार से जुड़े हुए हैं। यही उनकी आमदनी का जरिया है शबा ने बताया कि सट्टा कारोबार में दोनों भाईयों को काफी नुक्सान हो गया था। इसके बाद वह दोनों मायके वालों से रूपए मांग कर लाने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपित भाईयों ने दोनों बहनों को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। रिश्तेदारों ने सुलह समझौता कराया पर नहीं बनी बात पीड़ित शबा का कहना है कि लगभग एक साल तक रिश्तेदारों ने सुलह समझौते का प्रयास करते रहे लेकिन बात नहीं बनीं। तो वहीं इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here