कुछ ही घंटों में दस्तक देगा महातूफान बिपरजॉय, 115 से 125 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा।

0
324
3031257 untitled 32 copy
3031257 untitled 32 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कुछ ही घंटों में गुजरात के तट से टकराएगा. करीब एक लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए हैं. 450 से अधिक गांवों में अलर्ट है. गुजरात के 7 जिलों में रेड अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक- तूफान बिपरजॉय का लैंडफॉल शाम को 6:00 बजे शुरू होगा और मध्य रात्रि तक चलेगा. धारा 144 के बाद भी लोग घरों के बाहर निकले हुए हैं. प्रशासन बार-बार लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहा है. तूफान के असर से मांडवी में हवा बहुत तेज चल रही है. वहीं, बारिश भी तेजी से हो रही है. मांडवी में चक्रवात का सीधा असर पड़ेगा. इसी को देखते हुए इस इलाके में बिजली काट दी गई है. बता दें, 6 से 8 बजे के बीच तूफान कच्छ से टकराएगा.द्वारका में तेज हवाएं चल रही हैं. लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. जैसे-जैसे चक्रवात नजदीक आ रहा है, मौसम बिगड़ता जा रहा है. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें डराने वाली हैं. देर शाम कच्छ के इलाके से देर शाम टकरा सकता है चक्रवात बिपरजॉय. मौसम विभाग की मानें तो शाम को 6 से 8 बजे के बीच तूफान कच्छ से टकरा सकता है।

”कुछ ही घंटों में दस्तक देगा महातूफान बिपरजॉय, 115 से 125 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here