थाने के सामने महिला ने उड़ाए 500-500 के नोट, बोली- बेटा पीटता है, कार्रवाई की मांग पर पैसा मांगती है पुलिस।

0
449
neemuch 1686901741
neemuch 1686901741

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – स्कूटी से थाने पहुंची महिला साथ में डंडा लेकर भी आई थी। उसने अपनी स्कूटी बीच सड़क पर पटक दी और चिल्लाना शुरू कर दिया।मध्य प्रदेश के नीमच में एक महिला ने पुलिस थाने के सामने रोड़ पर जमकर बवाल काटा। सड़क पर 500 के नोट उड़ाते हुए महिला ने पुलिस और राज्य सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। काफी देर तक चले हंगामे के चलते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई। ये देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।पुलिस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप यह मामला नीमच के कैंट थाना क्षेत्र का है जहां पर एक महिला थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि बेटा उसके साथ मारपीट करता है। महिला ने बताया कि मैंने शिकायत दर्ज करवाई है, उसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने कहा कि मैं कार्रवाई की मांग करती हूं तो पुलिस वाले पैसा मांगते हैं इसलिए 500 के नोट लाई थी और थाने के सामने नोट बिखेर दिए हैं। हवा में उड़ा दिए 25 हजार के 500-500 के नोट शांति बाई नामक महिला गुरुवार (15 जून) की रात गुस्से में कैंट थाने पहुंची थी। स्कूटी से पहुंची महिला साथ में डंडा लेकर आई थी। उसने अपनी स्कूटी बीच सड़क पर पटक दी और चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि बेटे के मारपीट की शिकायत पर कार्रवाई के बदले पुलिस उससे रिश्वत मांग रही है। महिला ने करीब 25 हजार के 500-500 के नोट हवा में उड़ा दिए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया। हालांकि महिला की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि उसे मानसिक बीमारी है।

”थाने के सामने महिला ने उड़ाए 500-500 के नोट”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here