BN बांसवाड़ा न्यूज़ – शांति एंव अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार छोटी सरवन के हनुमान मंदिर स्थित परिसर मे गुरुवार को उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक रमेश चंद्र पंड्या ने की अतिथि एडवोकेट केशव चंद्र निनामा, प्रधान संगीता मईडा ,जिला परिषद सदस्य सोनल मईडा बसंती कटारा उप प्रधान मनोहर खडीया वरिष्ठ नेता ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, नसीम खान, बीडीओ भूपेंद्र रावत रहे।
वक्ता गांधी लेखक भारत दोसी, समाजसेवी कोदर लाल बुनकर, युवा नेता अतीत गरासिया सीबीओ गायत्री स्वर्णकार ,सेवादल जिलाध्यक्ष साजिद नायक रहे अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक पूर्व विधायक रमेश चंद्र पंड्या ने कहा गांधी अनंत है उनका कुछ अंश हमारे अंदर आ जाए तो जीवन सुधर जाये। उन्होंने कहा कि गांधी के सत्य के संदेश को समझे उन्होंने अपना कलेजा निकाल कर सत्य के प्रयोग आत्मकथा लिखी। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे गांधी दर्शन बताए जिससे आदमी आदमी बन जाए। पंड्या ने कहा कि गांधी सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं,भाषण के लिए नहीं है उनको जिया जाना चाहिए उनके कहे को जीवन मे उतारे। उन्होनें कहा आपके द्वारा किया कर्म आपकी आने वाली पीढ़ी के लिए जहर न बन जाये।कार्यक्रम के प्रारम्भ मे प्रशिक्षण स्थल से एक रैली पंचायत भवन तक निकाली गई। तिरंगा लेकर निकली इस यात्रा मे गांधी अमर के नारे लगे। प्रशिक्षण स्थल पर महात्मा गांधी की तसवीर पर सूत की माला चढाई गई। स्वागत भाषण तौला राम मईडा ने दिया।
एडवोकेट केशव चंद्र निनामा ने गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चलकर हम देश दुनिया का विकास कर सकते है। उनके दिखाए मार्ग पर चलने से हम अपना और गांव का विकास कर सकते है। समाज सेवी कोदरलाल बुनकर ने कहा कि गांधी के सपनों का भारत बनाना है उनके बताएं मार्ग पर चलने की जरूरत है। उप प्रधान मनोहर खडीया ने कहा कि गांधीजी अफ्रीका मे रेल यात्रा कर रहे थे तब नस्लभेदी अंग्रेजों ने उन्हें रेल से उतार दिया इससे गांधीजी के जीवन मे बदलाव आया। लेखक भारत दोसी ने गांधी दर्शन पर प्रश्नोत्तरी की जिसपर सही जबाव देने वालो को अतिथियों ने पुस्तक भेंट की ।प्रशिक्षार्थीयो ने उत्साह से भाग लिया इस अवसर पर नव भारत साक्षरता कार्यक्रम एवं महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय वाचनालय संविधान केंद्र के पत्रक का लोकार्पण किया गया । ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी गायत्री स्वर्णकार ने कहा कि गांधी जी ने कहा था कोई एक गाल पर थप्पड़ मरे तो दूसरा गाल आगे करे ऐसा करने पर सामने वाला शर्मिंदा होगा दूसरे गाल पर तमाचा नहीं मार सकेगा।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा नेता अतीत गरासिया ने कहा कि शांति और अहिंसा निदेशालय द्वारा पूरे राज्य मे इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है जिससे गांधी दर्शन नई पीढी तक पहुचें। उन्होनें कहा गांधी आदर्श है उनमे नैतिकता है। प्रिसिंपल राजेंद्र त्रिवेदी ने गांधीजी के लिए गाए जाने वाले गीत दे दी हमे आजादी खडग बिना ढाल कि चर्चा करते हुए गांधी दर्शन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे नागेंद्र मईडा, नजर सिंह कटारा, सेवादल के नाथू लाल बुनकर, गेंदालाल गरासिया , रमन लाल कटारा , शांतिलाल कटारा, गौतम लाल, ज़ाहिद शेख रामचंद्र राठौड, गौरव पंड्या राजेश मईडा आदि ने सहयोग दिया। संचालन एडवोकेट प्रेम शंकर मइडा ने किया आभार नसीम पठान ने माना।
”गांधी को पढ़कर आदमी,आदमी बन जाता है।”