अफसर की ट्रेकिंग के दौरान मौत।

0
117
3078631 untitled 53 copy
3078631 untitled 53 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बिहार के गन्ना विकास विभाग में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) की ट्रेकिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश के जाखा में मौत हो गई. हादसे के बाद उनकी लाश को एनडीआरएफ ने बाहर निकाला. उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया जा रहा है, जो संभवत: कल तक पहुंच जाएगा. इस ट्रैकिंग में कुल 5 सदस्य शामिल थे. मृतक जितेंद्र कुमार साह हादसे के दौरान हिमाचल के जाखा के पास ट्रैकिंग कर रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और खाई में गिर गए. खाई में गिरने के बाद उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. तत्काल ही घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई. जितेंद्र के अलावा ट्रैकिंग में गन्ना विकास विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल, जिला सूचना विज्ञान के पदाधिकारी राम भगवान और पशुपालन विभाग के डॉ. रमेश भी शामिल थे. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जितेंद्र साह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें मोक्ष मिले और सर्व शक्तिमान ईश्वर परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगत जितेंद्र शाह अपने पीछे पत्नी तथा दो पुत्रों को छोड़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here