अंतरराष्ट्रीय महावीर इंटरनेशनल का 48 स्थापना दिवस मनाया गया।

0
114
5a829650 0975 425a 8dd5 6338742a2178
5a829650 0975 425a 8dd5 6338742a2178

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अंतरराष्ट्रीय महावीर इंटरनेशनल का 48 स्थापना दिवस मनाया गया नोगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान, अंतरराष्ट्रीय महावीर इंटरनेशनल का स्थापना दिवस बालिका माध्यमिक विद्यालय मैं महावीर इंटरनेशनल शाखा के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी संरक्षक डॉ अजीत गांधी सीनियर माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य महिपाल पाटीदार बालिका के प्रधानाध्यापक नरेंद्र जैन शाखा के वीर सदस्य आशीष पंचोली, विनोद दोसी शाखा सचिव कैलाश पंचोली ,सं , गायत्री सस्थान के सदस्य राकेश भट्ट जोलाना के सानिध्य में विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा मंगलाचरण के साथ आज महावीर इंटरनेशनल के 48 वें स्थापना दिवस पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया इस अवसर पर चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाखा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर वर्षा ऋतु मैं 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है

c1190110 ef24 4631 85ff 1524f73d6787
c1190110 ef24 4631 85ff 1524f73d6787

एवं स्थापना दिवस के उपलक्ष में 10 दिनों तक विविध सेवा कार्य किए जाएंगे, इस अवसर पर संरक्षक डॉ अजीत गांधी ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए महावीर इंटरनेशनल का स्थापना दिवस है महावीर इंटरनेशनल का लक्ष्य है सब की सेवा सबको प्यार उसी उसी लक्ष्य में मानव मात्र की सेवा करना हमारा कार्य है सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्षों की कटाई से पर्यावरण पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है हमें प्रत्येक घर से प्रत्येक सदस्य के नाम से 1 1 वृक्ष लगाना चाहिए, महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा इस शुभ कार्य पर हमारे विद्यालय के स्टाफ को आमंत्रित किया हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं ,बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र जैन स्वाति जैन ने सभी अतिथियों का दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया एवं आभार की रस्म अदा की इस अवसर पर महिपाल पाटीदार आशीष उपाध्याय प्रवीण श्रीमाली विकास जैन दिलीप पाटीदार देवेंद्र कतीजा राजेश जैन मनोज पाटीदार हरीश उपाध्याय सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपसरपंच मुकेश गांधी द्वारा किया गया।

305d999d c17b 4857 937e a59e36a4180a
305d999d c17b 4857 937e a59e36a4180a

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here