ग्रामीण ओलंपिक में खेलों से पहले ली जाएगी तंबाकू नहीं खाने की शपथ जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को दिए तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन में भागीदारी के निर्देश।

0
90
9fedcd65 56fc 4a9a b348 815db3904995
9fedcd65 56fc 4a9a b348 815db3904995

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन को लेकर जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने सभी विभागों के जिलाअधिकारियों को विशेष निर्देश दिए है। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि जिले में होने वाले ग्रामीण और शहरी ओलंपिक में खेल शुरू होने से पूर्व तंबाकू नहीं खाने की शपथ दिलाई जाए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने संस्थानों में तंबाकू निषेध क्षेत्र के बॉर्ड लगाने और शपथ दिलवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर शर्मा ने मौजूद ब्लॉक विकास अधिकारियांे को निर्देश दिए कि 8 तारीख को होने वाली ग्राम सभाओं में तंबाकू नहीं खाने की शपथ भी दिलावाई जाए। नगर परिषद आयुक्त को भी शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने जिले की अभियान के तहत प्रगति रिपोर्ट बताते हुए कहा कि सभी विभागों का समन्वय होने से ही जिला अब तक अग्रणी है। उन्होंने कहा कि अभियान 31 जुलाई तक संचालित होगा, ऐसे में अधिक से अधिक गतिविधियां होगी तो केंद्र स्तर पर बांसवाड़ा का नाम रोशन होगा।
उन्होंने शिक्षण संस्थानोें में जागरूकता रैली निकालने और शपथ लेने के कार्यक्रम कर रिपोर्ट भेजने की बात कहीं। इस पर जिला कलेक्टर शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल स्तर पर अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। तंबाकू नियंत्रण अभियान की डीपीओ डॉ हेमलता जैन ने कहा कि स्कूलों में हर ग्राम स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और चयनित विद्यार्थियों के लिए जिलास्तर पर प्रतियोगिताएं भी होगी। प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को जयपुर भी भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी स्कूलों में वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय चयन कर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त भी करना है। तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत से अभिप्राय है कि ऐसी पंचायत जहां पर सभी नियमों की पालना हो रही हो। जैसे वहां पर तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन न हो, शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक, दुकानों में तंबाकू पाउच लटके हुए ना हो और ऐसी पंचायत जहां 18 साल से कम आयु वर्ग को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जाते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here