BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धोलागढ़ में अज्ञात कारणों के चलते दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई वहीँ दो मासूम बच्चियों की माँ और उनकी बड़ी बहन का शिवपुरी के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। दो मासूमों की मौत के जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धोलागढ़ गांव के रहने वाले मुकेश धाकड़ ने बताया की वीते रात उसकी पत्नी सीमा ने कद्दू की सब्जी और रोटी बनाई थी जिन्हे हम सभी परिवार वालों ने लगभग रात्रि 9 के बजे खाया था यह खाना उसकी सबसे बड़ी बेटी चार वर्षीय रेनू ने भी खाया था उसकी दो और छोटी बच्ची थी रिया (2 वर्ष) और रुचिता (4 माह) ने दूध पिया था जिसके बाद सभी सो गए थे परन्तु रात्रि 12 बजे रिया को उल्टियां होने लगी जिसके कुछ देर बाद उसकी सबसे बड़ी बेटी रेनू को उल्टियां होने लगीं दोनों बेटियों को उसकी माँ सीमा संभाल रही थी किन्तु सुबह 4 बजे से सीमा को भी उल्टियां होने लगी और सुबह होते होते सबसे छोटी चार माह बेटी रुचिता को भी उल्टियां होने लगी जिसके बाद वह धोलागढ़ के एक प्राइवेट डॉक्टर को घर लाया जिसकी सलाह पर वह सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल ले आया जहां डॉक्टर्स ने चार माह की रुचिता और दो साल की रिया को मृत घोसित कर दिया। वही उसकी पत्नी सीमा और उसकी सबसे बड़ी बेटी रेनू को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया जिनका उपचार जारी है। तीन साल पहले हुई थी शादी, एक बेटी आई थी साथ – जानकारी के अनुसार मुकेश धाकड़ पुत्र राजाराम धाकड़ सीमा को स्टाम्प मैरिज कर भोपाल के बेगमगंज इलाके के खेरी गांव लाया था इसी दौरान सीमा के साथ उसकी एक बेटी जिसका नाम रेनू है वह भी साथ आई थी दरअसल सीमा के पहले पति की मौत हो गई थी और मुकेश की शादी हो नहीं रही थी किसी रिश्तेदार के चलते यह रिश्ता बन गया। तीन साल से मुकेश और सीमा के दो बेटियां रिया और रुचिता भी पैदा हुई। पति मुकेश और पत्नी सीमा का कहना है कि उनके बीच कभी कोई भी विवाद कि स्थति नहीं बनी वह तीन वर्षों से हॅसीखुशी से रह रहे थे। जिन बच्चियों ने नहीं खाया खाना उनकी मौत, माँ-बेटी कि हालत नाजुक – जिला अस्पताल में जब तीन बेटियों के साथ जब सीमा पहुंची थी जहां डॉक्टर ने दो वर्ष की रिया और चार माह कि रुचिता को मृत घोसित कर दिया था वही सीमा और उसकी सबसे बड़ी बेटी रेनू को भर्ती कर लिया था परन्तु रेनू कि तबियत में सुधार न आने के चलते डॉक्टर ने रेनू को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया है वही सीमा को शिवपुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में खास बात यह कि एक के बाद एक बच्चियों की हालत बिगड़ रही थी इसके बाद भी पिता को यह पूरा मामला पता लग सका पुलिस दोनों मासूमों कि मौत कि बारीकी से जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा ।शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धोलागढ़ में अज्ञात कारणों के चलते दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई वहीँ दो मासूम बच्चियों की माँ और उनकी बड़ी बहन का शिवपुरी के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। दो मासूमों की मौत के जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
- Advertisement -

Latest article
पटाखे एवं आतिशबाजी नहीं करने का जैन पाठशाला के छात्रों ने लिया संकल्प —
📍 नौगामा, जिला बांसवाड़ा, राजस्थान से सुरेश चंद्र गांधी की रिपोर्ट
आज नौगामा की दिगंबर जैन पाठशाला में एक अनोखा और प्रेरणादायक दृश्य देखने को...
लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिवस पर एल. एन. जे. ग्रुप का विशाल रक्तदान...
बांसवाड़ा मयूर नगर लोधा में एल. एन. जे. ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 148...
अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋण में ओटीएस योजना अंतर्गत ब्याज छूट का एक और...
बांसवाड़ा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋणों में एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर अब...













