BN बांसवाड़ा न्यूज़ – टीएसपी क्षेत्र में PTI भर्ती के सम्पूर्ण पदों नियुक्ति दी जाये,जब टीएसपी क्षेत्र अलग से घोषित है ,टीएसपी के नियम 2014 अलग है,न्यूनतम उत्तीर्ण अंक समान क्यों,अतः TSP क्षेत्र में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक में शिथिलता दी जाए ,कम्प्यूटर अनुदेशक व PTI का परिणाम जारी हो चूका है। जिसमे टीएसपी क्षेत्र में कम्प्यूटर के 388 सीटों में से केवल 175 अभ्यर्थी ही लिए गए है एवं PTI के कुल 647 सीटों में से केवल 147 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किये गए है। जिसका मुख्य कारण न्यूनतम उत्तीर्ण अंक की बाध्यता है ,श्रीमान से निवेदन है की रिक्त पदों पर बाध्यता हटाकर एक और सूची जारी कर सम्पूर्ण सीटों पर नियुक्ति दे। राजस्थान शिक्षा सेवा नियम -2021 के भाग -1 (साधारण)के नियम के बिंदु 3 में वर्णित है की अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ ,लिपिकवर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम -2014 द्वारा शामिल पदों पर उन नियमो में उपबंधित के सिवाय लागू नहीं होंगे उक्त नियम पर विचार करते हुए सम्पूर्ण रिक्त पद भरने का कष्ट करे। VDO भर्ती में माननीय न्यायालय द्वारा भी निर्देश दिए गए थे की भविष्य की भर्तियों में बोर्ड से यह अपेक्षा की जाती है की तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेगा की TSP से संबंधित उम्मीदवारों के साथ अंको के कुल प्रतिशत के निर्धारण के लिए उचित व्यवहार किया जाए।
