हनीमेश मेडिकल छात्र हत्याकाण्ड ,खुलासा करने हेतु सपा ज्ञापन ,

0
216
de14adc1 5a0b 470c 84a7 7d4123eb32fe
de14adc1 5a0b 470c 84a7 7d4123eb32fe

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – हनीमेश परिवार एवं सर्व समाज संयुक्त संघर्षमोर्चा द्वारा उपखण्ड मजिस्टेट कार्यालय आनन्दपुरी, बाँसवाडा हनीमेश मेडिकल छात्र हत्याकाण्ड खुलासा 17 दिन के बाद भी पुलिस प्रशासन व शासन द्वारा शिथिलता पूर्ण रवैये पर आकृोश व्यक्त करते हुए न्याय नहीं हुआ तो दिनांक 12.07.2023 से धरना प्रदर्शन बन्द उग्र आंदोलन करने बाबत, हनीमेश मेडिकल छात्र की मेडिकल होस्टल सीकर मे निमर्म हत्या दिनांक 20.06.2023 को कर दी गई सरकार पुलिस प्रशासन द्वारा 7 दिन का वायदा दिया था कि हम अभियुक्त को गिरफ्तार कर लेंगे परन्तु घटना के 17 दिन होने के बावजूद भी जांच के नाम सम्पुर्ण मामले में सिथिलता व उदासीनता बरती जा रही हैं हनीमेश के हत्यारों को तत्काल गिरफतार करवाने व सम्पूर्ण मामले की जांच सीबीआई से करवाने हनीमेश के परिजनो को 50.000000 पचास करोड रूपये मुआवजा दिलवाने एवं प्रंसीपल व होस्टल वार्डन को तत्काल निलम्बन कर गिरफतार करवाने आदि मांगो को सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो पुरे वागड क्षेत्रे में अशान्ती का माहोल व धरने प्रदर्शन चालू किये जाऐंगे व आनन्दपुरी उपखण्ड क्षेत्र कि और से धरना प्रदर्शन बसस्टेण्ड आनन्दपुरी पर दिनांक 1007.2023 से किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की रहेगी हनीमेश हत्या काण्ड कि. निष्पक्षजांच सी. बी.आई से करवा कर न्यायकी मांग की ।

2f6d7b21 aba4 46aa a4e8 6d2f0b4ad0e6
2f6d7b21 aba4 46aa a4e8 6d2f0b4ad0e6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here