मिथुन चक्रवर्ती की मां का हुआ निधन,

0
105
Mithun Chakraborty Header 255x191
Mithun Chakraborty Header 255x191

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बॉलीवुड इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की फैमिली से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी चक्रवर्ती का निधन हो गया है। मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने इस खबर की पुष्टि की है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है, ‘ये खबर सच है। दादी अब हमारे बीच नहीं हैं।’ बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी काफी समय से उम्र संबधिंत बीमारियों से ग्रसित थी और 6 जुलाई यानी गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। मिथुन चक्रवर्ती की मां की निधन के बाद फैंस और सेलिब्रिटीज दुख जता रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती की मां के निधन के बाद उनका परिवार सदमे में है। मिथुन चक्रवर्ती की मां के निधन पर सिनेमा की दुनिया के हस्तियों के अलावा राजनीति से जुड़े लोग भी दुख व्यक्त कर रहे हैं।गौरतलब है कि तीन साल पहले 2020 में उनके पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का किडनी फेल हो जाने के चलते निधन हो गया था। बताते चलें कि मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता में अपनी फैमिली में माता-पिता के अलावा चार भाई-बहनों के साथ रहते थे। मिथुन चक्रवर्ती ने जब एक्टिंग में मुकाम हासिल किया तो अपने माता-पिता को अपने साथ मुंबई ले गए। तब से मिथुन चक्रवर्ती की मां उनके साथ रहती थी।73 साल के मिथुन चक्रवर्ती फिलहाल ‘डांस बांग्ला डांस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘डांस बांग्ला डांस’ का 12वां सीजन चल रहा है। मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी फिल्मों के अलावा दूसरी भाषाओं में भी कई फिल्में की हैं। मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों के अलावा राजनीति में एक्टिव रहे हैं और वह एक बार के राज्यसभा सासंद रहे हैं। बताते चलें कि मिथुन चक्रवर्ती विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे।

3130403 untitled 78 copy
3130403 untitled 78 copy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here