टमाटर के बाद अब परवल और करेले ने भी दिखाए तेवर, हरी मिर्च हुई और तेज,

0
95
sabji 1
sabji 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – टमाटर 120 से 140 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि इसके पीछे चले देसी परवल भी 120-140 रुपये किलो बिका। करेला व बोड़ा भी 80 से सौ रुपये था। कारोबारी शिवपूजन व बबलू ने बताया कि बारिश होने से सब्जियां और महंगी होंगी। क्योंकि इसकी फसल खराब हो जाती है।टमाटर की चाल परवल, बोड़ा, करेला, शिमला मिर्च व हरी मिर्च भी चलने लगे हैं। ये सब्जियां 80 से 140 रुपये किलो बिक रही हैं। अन्य सब्जियां भी आंखें तरेर रही हैं। नतीजा, अब ज्यादातर लोग सब्जियां कम ही खरीद रहे। गर्मी और बारिश से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। टमाटर 120 से 140 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि इसके पीछे चले देसी परवल भी 120-140 रुपये किलो बिका। करेला व बोड़ा भी 80 से सौ रुपये था। कारोबारी शिवपूजन व बबलू ने बताया कि बारिश होने से सब्जियां और महंगी होंगी। क्योंकि इसकी फसल खराब हो जाती है। ऐसे में सब्जी की निकासी कम हो गई है। अभी काफी सब्जियां बाहर से आ रही हैं।बाहर से आ रही हैं ये सब्जियां ,रांची से गोभी, बंगलूरु से टमाटर व अदरक, बाराबंकी से हरी मिर्च, पंजाब से शिमला मिर्च, अंबिकापुर से खीरा और पश्चिम बंगाल से कुनरू आ रहा है।

सब्जी मूल्य, रुपये व किलो में,
नेनुआ 40-50
लौकी 30-40
खीरा 50-60
टमाटर 120-140
बोड़ा 80-100
बैगन 60-80
करेला 80-100
परवल 80-140
कुनरू 40-50
भिंडी 40-50
कोहड़ा 30-40
फूलगोभी 20-30 पीस
पालक, चौराई 40
शिमला मिर्च 100-120
अरुई 40-50
धनिया 150-200
अदरक 250-300
लहसुन 120-150
हरी मिर्च 80-100
आलू 16-20
प्याज 25

sabzi mandi list
sabzi mandi list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here