16 करोड़ की हेरोइन जब्त, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,

0
132
3149252 untitled 75 copy
3149252 untitled 75 copy

BN बांसवाड़ा मूस – असम के गुवाहाटी से एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से करीब 16 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मणिपुर से साबुनदानी में छिपाकर हेरोइन लाई गई थी जिसे सोमवार को जब्त किया गया। कामरूप मेट्रोपॉलिटन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक ने यहां आयोजत संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि मणिपुर से लाए जा रहे मादक पदार्थ की खेप की आपूर्ति कामरूप जिले के चांगसारी या पलासबाड़ी में होने वाली है। लेकिन बाद में योजना में बदलाव किया गया और सोनपुर में आपूर्ति करने का फैसला किया गया।’’ पुलिस टीम ने सोनपुर टोल नाका पर मादक पदार्थ से लदे वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। पाठक ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने वाहन को रोकने के लिए गोली चलाई। हमने चालक को पकड़ लिया जो गुवाहाटी के जलुकाबाड़ी का रहने वाला है। गोली से वह घायल नहीं हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने हेरोइन के 145 पैकेट बरामद किए हैं जो साबुनदानियों में छिपाकर रखे गए थे। मादक पदार्थ का कुल वजन करीब दो किलोग्राम है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 करोड़ रुपये आंकी गई है।’’ पाठक ने कहा कि मादक पदार्थ मणिपुर से लाया गया था और गुवाहाटी या आसपास के इलाकों में इसकी आपूर्ति की जानी थी। उन्होंने बताया कि जिस संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया है उसे पहले भी गुवाहाटी पुलिस ऐसे ही मामले में पकड़ चुकी है। पाठक ने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच की जा रही है।’’
आगे उन्होंने बताया कि वाहन को रोकने के लिए पुलिस टीम को एक राउंड फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है, जो गुवाहाटी के जालुकबारी इलाके का है। वह गोलीबारी में घायल नहीं हुआ। एएसपी ने कहा कि हमने साबुन के डिब्बों में पैक हेरोइन के 145 पैकेट बरामद किए। मादक पदार्थ का वजन दो किलोग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 16 करोड़ रुपये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाठक ने कहा कि यह मादक पदार्थ गुवाहाटी और आसपास के इलाकों में वितरण के लिए मणिपुर से लाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर को पहले भी गुवाहाटी पुलिस ने इसी तरह के मादक पदार्थ से संबंधित मामले में पहले एक बार गिरफ्तार किया था। आगे पाठक ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। मिजोरम उत्पाद शुल्क एवं नारकोटिक्स विभाग और पुलिस ने राज्य के तीन अलग-अलग स्थानों से 885 ग्राम हेरोइन जब्त करने के मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद शुल्क और नारकोटिक्स विभाग ने एक बयान में कहा कि आइजोल से लगभग 75 किलोमीटर दूर सैतुअल जिले के कीफांग से मंगलवार को 826 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। एक अन्य ऑपरेशन में विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को आइजोल के बावंगकॉन इलाके में एक स्थानीय निवासी के कब्जे से 22 ग्राम हेरोइन जब्त की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here