BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जयपुर 13 जुलाई, 2023। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से मुलाकात की और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। हमीद खान मेवाती ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा पसमांदा समाज के उत्थान के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि से ‘‘पसमांदा स्नेह यात्रा’’ प्रारंभ करेगा, जो कि राजस्थान के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में निकाली जाएगी। जिसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए राजस्थान में आने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को निमंत्रण दिया। मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती के प्रथम बार दिल्ली आगमन पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने गुलदस्ता और शॉल उड़ाकर मेवाती का सम्मान किया। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर बक्स, अयूब खान, भरतपुर जिला अध्यक्ष याकूब खान, जाहिद खान, कासिम खान सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
