दलित छात्रा की मौत, परिजनों ने स्कूल पर लगाए प्रताड़ना के आरोप,

0
126
5f040600 223e 11ee 8c24 456a6b10d144
5f040600 223e 11ee 8c24 456a6b10d144

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – झारखंड के धनबाद में 17 साल की दलित छात्रा की कथित तौर पर खुदकुशी के बाद वहां के एक स्कूल की टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल को ग़िरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है.घटना के बाद ज़िला उपायुक्त ने जांच के लिए एक प्रशासनिक कमेटी गठित की है.धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बीबीसी से कहा, “इस मामले में अभियुक्तों के विरुद्ध ‘एबेटमेंट टू सुसाइड’ की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. चूंकि बच्ची नाबालिग थी इसलिए जुवेनाइल जस्टिस एक्ट जोड़ने के लिए भी कहा गया है.”छात्रा के सुसाइड नोट की जांच के लिए उसकी हैंडराइटिंग के सैंपल से जांच की जा रही है.आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

5f040600 223e 11ee 8c24 456a6b10d144 1
छात्रा की मां वंदना देवी, भाई राजीव बाउरी और छोटी बहन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here