राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर निकली रैली।

0
132
47fed9f7 24dc 428e b348 30fee849d063
47fed9f7 24dc 428e b348 30fee849d063

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के अंतर्गत उपशाखा घाटोल एवं गनोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में जिला अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक दिनेश मईडा के मार्गदर्शन में रैली निकालकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रकट किया मांगो में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना, टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी शिक्षकों के गृह जिलों में तबादले करना, शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करना, संस्कृत शिक्षा के रिक्त पदों को शीघ्र भरना, गणित विज्ञान डीएसपी शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करना, पातेयवेतन पर लगे शिक्षकों की समस्याओं को निस्तारित करना, संस्कृत शिक्षा के विभिन्न वर्गों की पदोन्नति शीघ्र करना, सभी सवर्गों की पदोन्नति शीघ्र करना, संविदा शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से लाभ देना, प्रबंधकों की वेतन विसंगति दूर करना इत्यादि ज्वलंत मांगों को लेकर संगठन ने रोष व्यक्त किया इस अवसर पर उप शाखा घाटोल अध्यक्ष नारायण लाल चरपोटा उपशाखा गनोड़ा अध्यक्ष शशिकांत सेवक मंत्री मोहनलाल बुनकर, महेंद्र सिंह सोलंकी, अशोक मईडा, दीपक राणा, सुरेंद्र लोहार, नारायणलाल मईडा, रावल, नानालाल रावल, गोपाल निनामा , वीरेंद्रपांडौर ,हीरालाल पांडोर , धर्म नारायण निनामा, द्वारका प्रसाद मीणा, जगदीश मीणा, कमलेश पाटीदार, धर्मेंद्र भावसार, मुकेश बुनकर, मांगीलाल निनामा सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया मांगे नहीं मानने पर प्रदेश स्तर पर संगठन को उग्र करने की बात कही गई,

c32b7de9 7503 4ae2 b787 1e0098bd80c7
c32b7de9 7503 4ae2 b787 1e0098bd80c7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here