राजस्थान अन संग स्टार ट्रस्ट और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आला पृथ्वीगढ पौधारोपण किया गया ,

0
218
98018c4d 19db 475e b41e f380dd35b7ee
98018c4d 19db 475e b41e f380dd35b7ee

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान अनसंग स्टार ट्रस्ट और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आला पृथ्वीगढ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम हेतु मिले आमंत्रण पर पृथ्वी निकुंज वन आलावन में पौधारोपण में शामिल हुआ। जहाँ पर विद्यालय की प्राचार्य गुरु प्रीति कुलश्रेष्ठ स्वप्निल स्वाभाविक समाजसेवी भाई प्रिंस पटेल भाविक श्रीमाली हिमानी जोशी कविता मईडा सपना फ़ाउंडेशन से अजय मईडा मनोज श्रीमाल कोदरलाल बुनकर गोपाल तलदार समस्त स्टाफ़गण एवं बच्चे मौजूद रहे। साथ ही पौधों पर सुरक्षा गार्ड भी लगाकर सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ली गई। विद्यालय का वातावरण, महापुरुषों के नाम कक्षा कक्ष संविधान कक्ष, लाईब्रेरी सिस्टम, बच्चों की शिक्षा के ज्ञान का प्रभावित स्तर देखकर लगता है की गुरू प्राचार्य प्रीति कुलश्रेष्ठ एवं स्टाफ़ ने एक बेहतर विद्यालय शिक्षा को बच्चों में पुष्पित और पल्लवित किया है। कार्यक्रम में बुलाने एवं मान सम्मान देने हेतु मैं राजस्थान अनसंग स्टार ट्रस्ट और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आला पृथ्वीगढ ,

df714829 75ad 430f 8bce 4c0a7fb1fc54
df714829 75ad 430f 8bce 4c0a7fb1fc54

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here