पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प विद्या निकेतन विद्यालय में किया पौधारोपण ,

0
230
ddad2a46 d070 4a42 8f64 ae3bea618702
ddad2a46 d070 4a42 8f64 ae3bea618702

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प नोगामा महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा आज विद्या निकेतन विद्यालय नोगामा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलदीप चौहान महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी शाखा सचिव कैलाश पंचोली डॉ अजीत गांधी विधान आचार्य रमेश चंद्र गांधी सहायक प्रधानाचार्य रमेश पाटीदार विद्यालय स्टाफ के सानिध्य में आज हरियालो राजस्थान के तहत विद्यालय परिसर में विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रार्थना के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के सहयोग से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि वर्षा ऋतु का आगमन हो चुका है एवं शाखा द्वारा इस वर्ष विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, विद्यालय, धार्मिक स्थल हॉस्पिटल एवं सड़क के आसपास शाखा द्वारा 5000 वृक्ष का वृक्ष रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि वृक्ष हमें बहुत कुछ प्रदान करते हैं हम यह चाहते हैं कि प्रत्येक विद्यार्थी एक एक पौधा अपने विद्यालय अपने घर एवं अन्य स्थानों पर लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने में सहयोग करें शाखा सचिव कैलाश पंचोली वरमेश चंद्र गांधी ने कहां की पर्यावरण को अच्छा बनाने बनाने के लिए वर्ष पर्यंत वृक्षारोपण होना चाहिए डॉ अजीत गांधी ने बताया कि वृक्षारोपण मैं औषधि वृक्षों का भी रोपण किया जा रहा है जोकि मानव मात्र के लिए उपयोगी होगा इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने वाली महिलाएं सज्जन कुंवर चौहान हेमा शीतल कंवर चौहान दीपिका चौहान ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए वृक्षारोपण में वृक्ष लगाए इस अवसर पर शाखा की ओर से सभी महिलाओं का एवं विद्यालय परिवार का दुपट्टा उड़ा कर सब का सम्मान किया गया इस कार्य में शाखा के वीर सदस्य आशीष पंचोली नरेश जैन दिनेश चरपोटा विनोद दोसी विमला पंचोली ,मोहनलाल पंचोली, भावना रावल आशा पाटीदार नेहा व्यास चंदूलाल पंचाल ने सहयोग प्रदान किया,

bc2cece2 98f9 4439 9b14 9ecde14bc6a6
bc2cece2 98f9 4439 9b14 9ecde14bc6a6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here