पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा,

0
446
3182782 untitled 34 copy
3182782 untitled 34 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नई दिल्ली: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत पहुंची सीमा हैदर का मामला न सिर्फ भारत बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ यूपी एटीएस सीमा हैदर को संदिग्ध मानकर कड़ी पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान में भी सीमा हैदर का यूं भारत चले जाना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है। किसी तीसरे शख्स की मदद से पूरी तैयारी के साथ सीमा को भारतीय सीमा में दाखिल करवाया गया था। खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे। सीमा को इस तरीके से तैयार करने के लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी। सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेसअप करवाया था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं जिनको नेपाल बॉर्डर पार कराकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है।एटीएस की पूछताछ मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे सीमा को उसके रबूपुरा स्थित मकान से एटीएस ने साथ लिया था। करीब 12:30 बजे के आसपास टीम सेक्टर-58 में बने एटीएस के ऑफिस पहुंची। जहां पर सीमा हैदर और सचिन से करीब 9 घंटे लगातार पूछताछ की गई। सोमवार की हुई पूछताछ से भी कई बातें निकलकर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा, सचिन से पहले भी कई भारतीयों से संपर्क में थी। यूपी एटीएस की पूछताछ में जानकारी मिली है कि सीमा हैदर ने सचिन मीणा से पहले भी कई भारतीयों से संपर्क साधा था। इसके लिए उसने पब-जी गेम का इस्तेमाल किया था। पूछताछ में सीमा ने बताया कि सचिन से पहले भी उसने भारत में कुछ लोगों से संपर्क किया था। जिन लोगों से सीमा हैदर ने संपर्क साधने की कोशिश की थी, उनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली-एनसीआर के थे।सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस की एक दिन पहले की पूछताछ में सीमा हैदर ने हर सवाल का बेहद नपा-तुला जबाब दिया। यूपी एटीएस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर बेहद तेज दिमाग की है। सूत्रों की मानें तो सीमा से कोई भी बात आसानी से निकलवाना मुश्किल है। पूछताछ के दौरान सीमा हैदर से इंग्लिश की कुछ लाइनें पढ़वाई गईं, जिसे सीमा हैदर ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा, बल्कि इंग्लिश का उच्चारण भी काफी अच्छा किया। बीते सोमवार को एटीएस ने नोएडा के सेक्टर-94 के ऑफिस में करीब 10 घंटे पूछताछ की थी। मंगलवार को एटीएस ने सीमा को सेक्टर-58 स्थित अपने कार्यालय ले जाकर करीब 9 घंटे पूछताछ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here