BN बांसवाड़ा न्यूज़ – टामटिया, इंदिरा कोलोनी बांसवाडा शहर में हुई चोरी, नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदातों व गोरख ईमली में चोरी के प्रयास के दौरान महिला के साथ हुई चाकूबाजी की घटना का खुलासा करते हुए गांव टामटिया में प्रवीण सिंह के निवास से चोरी हुए जेवरात के साथ तीन महिलाएं एवं एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त वारदातों को पीपलवा के सहदेव पुत्र रकिया मईडा ने अपनी गैंग के साथ अजाम दिया है। सहदेव एवं उसके साथियों को नामजद कर लिया गया है। अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा बांसवाड़ा वृत्त में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु कान सिंह भाटी, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त बांसवाड़ा के नेतृत्व में एक कोर टीम का गठन कर रखा है। इस टीम में निम्न सदस्य है गजेन्द्रसिंह हैडकानि. 78 पुलिस नियन्त्रण कक्ष, बांसवाड़ा व केशवचन्द्र, हैडकानि. 689, थाना अरथूना जरिये मुखबीर सूचना मिली कि सहदेव पुत्र रकीया मईडा निवासी पिपलवा हाल डोडापाडा भापोर, बांसवाडा ने एक गैंग बना रखी है, जो बांसवाड़ा शहर, परतापुर, जिला डूंगरपुर में लगातार मकानों में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रही है। इस गैंग में इसके साथी सुरज पिता बबू मईडा निवासी पीपलवा, नितेश उर्फ पंचु पिता गटू निनामा निवासी डोडापाडा,भापोर व अन्य हैं। वारदातों को अंजाम देने के बाद गैंग चुराये हुए जेवरातों को बेचकर खुर्दबुर्द करने के लिये परिवार की महिलाओं को दे देते है। मुखबिर की सूचना के आधार पर श्री सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त बांसवाड़ा के नेतृत्व में श्री दिलिप सिंह, थानाधिकारी सदर एवं उक्त टीम द्वारा निम्न आरोपी व महिलाओं को चोरी के जेवरात के साथ बेचने एवं खुर्द बुर्द करने के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया गया है:- 1. नितेश उर्फ पंचु पिता गटू निनामा, उम्र 19 साल निवासी डोडापाडा, भापोर, थाना राजतलाब 2. काली पत्नि सहदेव मईडा उम्र 29 साल निवासी पीपलवा, थाना कोतवाली.3. दुर्गा पनि राजू निनामा, उम्र 38 साल निवासी आंकलेश्वर, थाना कोतवाली. 4. संतरी पत्नि बबू मईडा, उम्र 45 साल निवासी पीपलवा, थाना कोतवाली.आरोपी नितेश उर्फ पंचू से पूछताछ एवं अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि सहदेव पुत्र रकीया मईडा निवासी पिपलवा हाल डोडापाडा भापोर, बांसवाडा ने एक गैंग बना रखी है, जो बांसवाडा शहर, परतापुर जिला डूंगरपुर में लगातार मकानों रैकी कर चोरी एवं नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रही है। इस गैंग में इसके साथी सुरज पिता बबू मईडा निवासी पीपलवा, नितेश उर्फ पंचु पिता निनामा निवासी खोडापाडा, भापोर व अन्य हैं। वारदातों को अंजाम देने के बाद गैंग चुराये हुए जेवरातों को बेचकर खुर्दबुर्द करने के लिये परिवार की महिलाओं को दे देते है। जो जेवरात बेचकर रुपये आरोपियों को देती है, जिनका बंटवारा कर लिया जाता है, इसमें महिलाओं का भी हिस्सा होता है। उपरोक्त गिरफ्तारशुदा महिलाओं में काली गैंग के सरगना सहदेव की पत्नी है एवं दुर्गा बहिन है। संतरी आरोपी सूरज की मां है। आरोपी नितेश गैंग के सरगना सहदेव का साला है।
