अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन ने गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन ,

0
109
902b9997 c54e 46e7 9271 70d71bf32b8c
902b9997 c54e 46e7 9271 70d71bf32b8c

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन बांसवाड़ा के तत्वाधान में गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य को कॉलेज में b.a. फर्स्ट ईयर की सीटें के लिए ज्ञापन सौंपा निकेश चरपोटा ने बताया कि गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा संभाग स्तरीय सबसे बड़ा महाविद्यालय होने पर डुंगरपुर और प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा तीनों जिलों के विधार्थी इच्छुक रखतें हैं और बांसवाड़ा में गोविन्द गुरु जनजाति विश्वविद्यालय होने पर भी बांसवाड़ा महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी और कला वर्ग में एडमिशन लेना चाहते हैं और जनजाति क्षेत्र होने पर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर भी निजी स्तर प्राइवेट महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाने सक्षम है कला वर्ग मे1840और सांइस में 140 मैथ्स मे 70 कॉमर्स मे 160 सीटें है और आवेदन हजारो कि संख्या में आते हैं गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा में कालेज आयुक्तालय द्वारा सीटें दुगुनी कर देते हैं तो आम विधार्थी को राहत प्रदान होगी और अपना भविष्य संवार सके इस दौरान बादल बामनिया, महासचिव राहुल कटारा मांगीलाल निनामा, सुनील चरपोटा सूचना मीडिया प्रभारी सुनील चरपोटा ने दी ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here