BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिन्दू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गावाहिनी व मात् शक्ति की बहनों द्वारा हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी हनुमान मंदिर व महादेव मंदिर मै चल रही श्रीमन्त भागवत कथा का वाचन कर रहे संत प्रेम सागर महाराज का शॉल उड़ाकर व श्रीफल बैठ कर स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मातृशक्ति जिला सह संयोजिका मिथलेश कोशिक , दुर्गावाहिनी की ज़िला संयोजिका श्रीमती साक्षी दक, ज़िला बाल सस्कार प्रमुख सुश्री साधना देवड़ा ,मंजू शर्मा, उषा परमार, सरोज चौदरी, सावित्री जागीर, मीना जागीर, मधु कुलशेष्ठ, विपिन वर्मा, लता अहारी आदि बहने उपस्थित रहे।
