BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवनिया में चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम अनुसार निबंध नारे एवं पोस्टर प्रतियोगिता के बाद मतदान के प्रति जन जागृति हेतु रैली निकालकर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए ग्रामीणों को बच्चों के माध्यम से जागृत किया गया रैली में चुनाव जागरूकता के नारे लगाए गए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमण लाल बुनकर विद्यालय के प्रभारी एवं बीएलओ मोहनलाल बुनकर अशोक सिंह राठौर ललित कुमार व्यास भूपेंद्र कुमार पाटीदार धर्मेंद्र भावसार राहुल व्यास स्टाफ साथी उपस्थित थे,
