BN बांसवाड़ा न्यूज़ – शाहजहांपुर। बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचे बॉयफ्रेंड को गांव वालों से पीछा छुड़ाना बुरी तरह से भारी पड़ गया। अलबेली चाल में जा रही बुर्के वाली महिला को देखकर आशंकित हुए गांव वालों ने रास्ते में रोककर जब उसे चेहरा दिखाने को कहा तो शक्ल देखते ही उसके ऊपर लात घूसों की बौछार होने लगी। प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड को पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।दरअसल जलालाबाद का रहने वाला युवक बुर्का पहनकर कलाल के परौर इलाके के गांव कौहीं में रहने वाली अपनी प्रेमिका के पास मिलने के लिए पहुंचा था। अलबेली चाल में मटकती हुई जा रही बुर्का धारी महिला के ऊपर जब गांव वालों को शक हुआ तो रास्ते में रोककर उन्होंने बुर्का धारी महिला से पूछताछ करनी शुरू कर दी।शक बढ़ने पर जब बुर्का उठाकर देखा गया तो उसके भीतर महिला के स्थान पर पुरुष का चेहरा देखकर गांव वालों का पारा बुरी तरह से चढ गया। जिसके चलते ग्रामीणों के हत्थे चढ़े ब्वॉयफ्रेंड की गांव वालों द्वारा जमकर ठुकाई पिटाई की गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने बुर्का धारी युवक को हिरासत में ले लिया।एसएचओ सुंदरलाल ने बताया है कि युवक अपनी मौसी की लड़की से मिलने के लिए गांव में आया था। सूचना मिलने के बाद लड़की और लड़के के परिवार वाले इकट्ठा हुए और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।उन्होंने बताया है कि थाने पर इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने बताया है कि अगर इस मामले को लेकर थाने पर तहरीर दी जाती है तो पुलिस द्वारा निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी ,
जिला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पण्ड्या ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र बागीदौरा के ब्लॉक आनंदपुरी और बागीदौरा...